सिर्फ अधिकारी हटाने से नहीं मुख्यमंत्री को देना होगा त्यागपत्र: सुकांत मजूमदार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों की मांगों को मानने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बातचीत सफल रही और डॉक्टरों के करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं।वहीं इस ऐलान के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।vदरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, डीसी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता और दो स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने कुछ मांगें मान ली हैं, लेकिन पहले वह कह रही थीं कि वह सीपी को नहीं हटाएंगी। बंगाल के लोग मांग कर रहे थे कि कार्रवाई की जाए।अब जनता से हारकर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगें मान लीं।
मुख्य आरोपी हैं ममता बनर्जी: सुकांत मजूमदार ने कहा कि बीजेपी जानती है कि यह एक व्यवस्थित विफलता है और अगर इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जाता है, तो वह न तो पुलिस अधिकारी है और न ही कोई और, मुख्य आरोपी ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर से विश्वास उठ गया है।ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग: यही वजह है कि बीजेपी ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग कर रही है। उन्होंने खुद कहा था कि अगर जनता चाहेगी तो वह इस्तीफा दे देंगी, इसलिए हम जनता की मांग के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे कि ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए।
नये पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा आज: आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि कोलकाता के नये पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा आज शाम चार बजे के बाद की जाएगी. साथ ही सीएम ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।

Back to top button