संदेशखाली में रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर को किया गिरफ्तार

कोलकाता: बंगाल के संदेशखाली में रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर पर हमला किया गया। देश के चौथे स्तंभ पर हमले पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में रिपब्लिक बांग्ला और रिपब्लिक नेटवर्क ने जो दिखाया है, उससे परेशान होकर पश्चिम बंगाल सरकार ने रिपब्लिक बांग्ला के रिपोर्टर को अरेस्ट किया।
रिपोर्टर पर हमला निंदनीय…’- शुभेंदु अधिकारी
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर जान की बाजी लगातार संदेशखाली से रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिस तरह उन्हें उठाकर के लेकर गए हैं, ये बहुत निंदनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी काम नहीं करने दिया जा रहा है। ममता बमर्जी की लीडरशिप में तानाशाही चल रही है। हम लोग इसकी निंदा करते हैं। मैं और बंगाल की जनता रिपोर्टर के साथ हैं।”शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “संदेशखाली में माताओं और बहनों की शाहजहां ने इज्जत लूट ली, उनकी टीम ममता के संरक्षण में है। उसको दिखाने के लिए रिपब्लिक लगातार वहां काम कर रहा है, गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठा रहा है। हमारी माताओम और बहनों की आवाज उठा रहा है, जनता की आवाज उठा रहा है, उसको रोकने के लिए रिपब्लिक के रिपोर्टर पर हमला किया गया है। अमित मालवीय ने रिपब्लिक के रिपोर्टर शांतनु को गिरफ्तार करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि जब पिछली बार ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जब ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी, तब शांतनु ने कठिन सवाल पूछे थे, उसका खामियाजा आज उन्हें संदेशखाली में उठावा पड़ा। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button