माकपा ने बंगाल में 16 उम्मीदवारों के नाम को किया घोषित

कोलकाता: सीपीआईएम ने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इस दिन विमान बोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। लेफ्ट ने कुल 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को ध्वस्त करते हुए 42 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था। कांग्रेस को बार-बार लग रहा झटका: कांग्रेस को एक के बाद एक दल तगड़ा झटका दे रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश कर यह स्पष्ट कर दिया था कि इससे ज्यादा सीटें हम नहीं देंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। कांग्रेस को ज्यादा सीटों की चाहत थी। ऐसे में ममता बनर्जी ने ‘एकला चलो’ की राह अपनाई और 42 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया। दूसरी ओर, वामदलों ने भी कांग्रेस के साथ बिना चर्चा किए 16 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बाकी सीटों पर दो दिनों बाद निर्णय लिया जा सकता है। वामदमों के इस रुख से यह तो साफ है कि कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर दाल नहीं गली। जिसके बाद ऐसा निर्णय लिया गया है।यहां देखिये पूरी लिस्ट 1, कूचबिहार से नीतीश चंद्र राय 2. जलपाईगुड़ी देबराज बर्मन, 3 बालुरघाट से जयदेव सिद्धांत, 4 कृष्णानगर एसएम साधी, 5 दमदम सुजन चक्रवर्ती, 6 जादवपुर से सृजन भट्टाचाय, 7. कोलकाता दक्षिण सायरा शाह हलीम, 8. हावड़ा सब्यसाची चटर्जी, 9. श्रीरामपुर दिप्सिता धार, 10 हुगली मनोदीप घोष, 11, तमलुक सायन बनर्जी, 12 मेदनीपुर बिप्लब भट्टो, 13 बांकुड़ा नीलांजन दासगुप्ता, 14, बिष्णुपुर शीतल कैबोर्तो, 15 बर्द्धमान पूर्व नीरब खान, 16 आसनसोल जहांआरा खान। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button