23 पंचायत सहायको एक दिन का मानदेय रोकन का आदेश

23 पंचायत सहायको एक दिन का मानदेय रोकन का आदेश

उप्र विक्रमजोत ब्लाक सभागार में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 23 पंचायत सहायकों के एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश बीडीओ सुनील कुमार कौशल ने दिया है। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ब्लॉक सभागार मे आयुष्मान कार्ड की प्रगति व 11 रजिस्टर को लेकर समीक्षा बैठक के लिए ब्लाक के 40 पंचायत सहायकों को दूरभाष से सूचित कर बुलाया गया था, लेकिन बैठक में 40 के सापेक्ष महज 17 पंचायत सहायक उपस्थित हुए, इस स्थिति पर बीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित सभी ग्राम पंचायत सचिवों को पत्र जारी कर बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। बैठक में अकला से राहुल वर्मा , अकवारा से दीपा चौहान , अतरौरा झाम से सुधीर सिंह , औरंगाबाद से सनी, बभंनगावा से काजल सिंह, देवखाल से अंजली सिंह , दुभरा निर्वहन से प्रतिभा पांडेय , एकमा हिरनियां से लव कुश, इमिलिया से सविता पांडेय , जैतापुर से अशोक तिवारी , कलानी कला से अमित मौर्या , खतमसराय से रोहित , कुआंगांव से हिमांशु पांडेय , लजघटा से चंदन कुमार , मलौली गोसाई से मिथुन कुमार गुप्ता , नगरा बदली से खुशबू निशा , नटौवा से अरविंद कुमार विश्वकर्मा , पैकोलिया से स्वाती सिंह , फूलडीह से रेनू वर्मा , पूरेदिवान से रेखा, सौरी से विनय कुमार, सिटकहा पांडेय से चंदन और सोनबरसा से प्रिया पाठक उपस्थित नहीं हुईं। इन सभी पंचायत सहायकों को चेतावनी देते हुए बीडीओ ने पत्र जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button