सीएम ममता बनर्जी ने मालदा में 1211 करोड़ से अधिक की राशि से 123 प्रकल्प का किया उद्घाटन

सीएम ममता बनर्जी ने मालदा में 1211 करोड़ से अधिक की राशि से 123 प्रकल्प का किया उद्घाटन
– 76 जन कल्याण परियोजनाओं का शिलान्यास कर दिया संदेश
अशोक झा, मालदा: उत्तर बंगाल के मालदा डी.एस.ए. स्टेडियम में सरकारी सेवा प्रावधान समारोह में सीएम ममता बनर्जी ने सबसे पहले इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पार्षद और मेरे वफादार सहयोगी तथा जननेता स्वर्गीय दुलाल सरकार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आज इस मंच से मैंने अपने प्यारे मालदावासियों के लिए 1211 करोड़ 54 लाख 24 हजार टका की कुल लागत से 123 जन कल्याण परियोजनाओं का उद्घाटन और 76 जन कल्याण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें मैंने कई विकासात्मक गतिविधियां देखीं, जिनमें मालदा के चंचल में विशेष सुधारात्मक सुविधा, 132/33 किलोवोल्ट उच्च क्षमता वाले गैस इंसुलेटेड विद्युत सबस्टेशन, गाजोल स्टेडियम, चंचल में बारमेसर ब्रिज, इंग्लिश बाजार सहकारी समूह प्रशिक्षण केंद्र और जादुपुर में सहकारी दाल फैक्ट्री शामिल हैं। सुशास्थय केन्द्र. हम. इसके अतिरिक्त, आज हमने मालदा में लगभग 2 लाख लोगों तक विभिन्न सरकारी सेवाएं सीधे पहुंचाईं। मुझे उम्मीद है कि आज के समग्र विकास के साथ-साथ मालदा के लोगों के जीवन स्तर में भी समग्र सुधार आएगा। कहा कि हमारी सरकार बंगाल के लोगों के बीच शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। क्योंकि विकास तभी होता है जब शांति होती है। जिस प्रकार मानवता के अलावा कोई विकल्प नहीं है, उसी प्रकार हमें अन्याय होते देख उसके विरुद्ध खड़ा होना चाहिए। मैं आम जनता की खुशहाली और समृद्धि को शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लेकर अथक परिश्रम कर रहा हूं और मरते दम तक इसी तरह उनकी सेवा करता रहूंगा।