पेट्रोल पम्प पर तेल डलाने के बाद सेल्समैन से 55 सौ रूपये छीन भागे बाइक सवार
पेट्रोल पम्प पर तेल डलाने के बाद सेल्समैन से 55 सौ रूपये छीन भागे बाइक सवार
उप्र बस्ती जिले में शहर के कोतवाली के कटरा क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर तेल भराने आए बाइक सवार युवक रुपया छीनकर भाग निकले। कोतवाल शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
कटरा-बड़ेवन मार्ग पर स्थित हरगुरु फिलिंग सेन्टर कटरा पर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे बाइक सवार तीन युवक तेल भरवाने आए। पम्प पर कार्यरत कर्मी अनिल कुमार शुक्ला निवासी बरतरा सरैया थाना परसपुर, गोंडा ने तहरीर देकर बताया है कि शुक्रवार की शाम करीब छह बजे जब वह पम्प पर कार्य कर रहे थे तभी तीन लड़के बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पम्प पर तेल भरवाने के लिए आए। उनके अनुसार पहले बाइक में 90 रुपया का तेल भरवाया। तेल भरवाने के बाद जब सेल्समैन ने रुपये मांगा तो तीनों भड़क गए। आरोप है कि इसके बाद सेल्समैन से 5500 रुपये छीन लिया और भाग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन की। कोतवाल ने बताया कि तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा छिनैती का मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन की जा रही है।