महोबा में मां को सांप काटा तो बेटा सांप को भी पकड़कर मां का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा 

 

महोबा। खेत में काम कर रही महोबा की एक महिला किसान को सांप ने काट लिया। उसकी चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे महिला के पुत्र ने भाग रहे सांप को पकड लिया। और सांप को पॉलिथीन में डालकर सांप समेत अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंच गया। डाक्टर से बोला इस सांप ने मेरी मां को काटा है। यह जहरीला है या नहीं ! यह समझकर इलाज कीजिये। सांप को पालिथिन मे देख सभी लोग हैरत में पड़ गए। वहीं अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने सांप की नस्ल समझने के बाद महिला को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरु कर दिया। डाक्टर के मुताबिक महिला की हालत मे सुधार हो रहा है।
सांप को पकडकर अस्पताल ले जाने का यह अजब गजब मामला महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिजहरी गांव का है। यहां रहने वाले संजीव कुमार की 32 वर्षीय पत्नी रमा को गुरुवार की दोपहर सांप ने खेत में काम करने के दौरान डस लिया। रमा अपने खेत में मटर की फसल को उठाकर रख रही थी। इसी दौरान वहां बैठे सांप ने उसे काट लिया जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद महिला खेत में ही अचेत हो गई। रमा की चीख सुनकर आस पास के ग्रामीण और उसके परिजन इकठ्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे रमा के पुत्र निखिल ने पास में ही सांप को जाते देखा तो उसे पकड़कर पॉलीथिन में रख लिया। पॉलीथिन में सांप को लेकर महिला का पुत्र इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया।
इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर जीतेन्द्र कुमार का कहना है कि महिला को उसके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये हैं। जिसे सांप ने काटा है, उसके परिजन महिला को डसने वाले सांप को भी साथ लाये हैं। अब महिला खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button