उमसभरी गर्मी से दो शिक्षिकाएं बेहोश, स्कूल में अफरा -तफरी

उमसभरी गर्मी से दो शिक्षिकाएं बेहोश, स्कूल में अफरा -तफरी

बिजली कटौती से शिक्षक व छात्र परेशान

गोंडा। गर्मी और उमस के बीच बिजली कटौती से  मंगलवार को जिले के अलग -अलग स्कूलों की दो शिक्षिकाएं बेहोश हो गयी। कारण पंखे नहीं चल रहे थे। बच्चों व स्कूल की अन्य शिक्षिकाओं ने हाथ के पंखे से हवा कर और पानी का छींटा मारा तब जाकर उन्हें होश आया। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों की हालत सामान्य बतायी जा रही है।समूचा जिला भीषण उमस की चपेट मे है और विद्युत कटौती चरम पर है।

मंगलवार को झंझरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनवरिया की प्रधानाध्यापिका हेमलता गर्मी और उमस के कारण स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गयीं। प्रधानाध्यापिका को बेहोश होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों के घर से हाथ का पंखा लाकर उन्हे हवा किया और पानी की छींटा मारा तब जाकर उन्हे होश आया। इसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे घर पहुंचाया गया। गर्मी और उमस के कारण पंडरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भटवलिया की शिक्षिका कमला देवी की हालत भी बिगड़ गयी। उन्हें तत्काल सहयोगी शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया उसके बाद सामान्य स्थित हुई है। जिले मे लगभग 20 दिनो से बारिश नही हुई है जिसके चलते भीषण गर्मी व तपिश के चलते लोग परेशान है ऐसे मे बिजली की अघोषित कटौती हालत बद से बदतर कर दी है।

Back to top button