खातेदार के बिना जानकारी हो गया चार लाख लोन केस दर्ज

खातेदार के बिना जानकारी हो गया चार लाख लोन केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में छावनी पुलिस ने दूसरे के खाते पर चार लाख रुपये लोन लेने के मामले में अज्ञात जालसाज पर केस दर्ज किया है।इस मामले में खातेदार को तब पता चला जब वह अपने खाते से रुपये निकालने गया। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले बबुरी बाबू निवासी राम जियावन ने तहरीर दिया कि उनका पंजाब नेशनल बैक शाखा अमोढा में खाता है। 10 मई को वह खाते से रुपये निकालने गया तो बैंक में बताया गया कि आपने चार लाख रुपये ऑनलाइन लोन ले रखा है। जिसमें से 1.20 लाख रुपये जमा हैं लेकिन 2.80 लाख रुपये अभी भी लोन बकाया है। छावनी पुलिस ने अज्ञात जालसाज पर केस दर्ज किया है।

Back to top button