आज केंद्रीय गृहमंत्री होंगे कोलकोता में, पंडाल में दिख रहे पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा
आज केंद्रीय गृहमंत्री होंगे कोलकोता में, पंडाल में दिख रहे पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा
सिलीगुड़ी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को कोलकाता आ रहे हैं और वह राम मंदिर के तर्ज पर बने पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।अमित शाह को कोलकाता दौरा का एक मात्र उद्देश्य पूजा पंडाल का उद्घाटन है। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे है। लोकसभा चुनाव के पहले दुर्गा पूजा में अमित शाह की कोलकाता में उपस्थिति राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है। इसी बीच बंगाल की दुर्गा पूजा पर लोकसभा चुनाव का असर दिख रहा है। कोलकाता के कांकुड़गाछी में चुनावी हिंसा में मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई बिस्वजीत सरकार ने पूजा पंडाल में मां दुर्गा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मूर्ति भी बनाई है। बिस्वजीत सरकार का कहना है कि नरेंद्र मोदी 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आएंगे. कांकुरगाछी में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के भाई इस प्रार्थना के साथ दुर्गा पूजा मना रहे हैं.
बिस्वजीत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मूर्तियां बनाई है. मां दुर्गा के हाथ में भारत का मानचित्र है. इससे यह समझाने की कोशिश की गई है कि मां दुर्गा 2024 में नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता की जिम्मेदारी सौंप रही हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव 2021 में जिस दिन चुनाव परिणाम का ऐलान हुआ था. उस दिन बिस्वजीत सरकार के भाई अभिजीत सरकार की हत्या कर दी गई थी। फिलहाल चुनाव हिंसा से जुड़े इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। कई आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया है। हाल में बिस्वजीत सरकार ने आरोप लगाया था कि उन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया था। हालांकि कोर्ट के आदेश पर उनके घर में पुलिस की सुरक्षा है, लेकिन इसके बावजूद उन पर हमला हुआ था और उनकी जमकर पिटाई की थी।
चुनावी हिंसा में हुई थी अभिजीत सरकार की हत्या
बीजेपी लगातार सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर पार्टी समर्थकों के साथ मारपीट करने और उनके साथ हिंसा करने का आरोप लगाते रहती है। इसे लेकर कोर्ट से लेकर राजनीति के मैदान में लगातार मुकाबला चल रहा है, हालांकि टीएमसी इन आरोपों को खारिज करती रही है। मृत अभिजीत सरकार के भाई बिस्वजीत सरकार मृत अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान चुनाव हिंसा को पूजा पंडाल का थीम बनाया गया था। आज इस पूजा के उद्घाटन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और सांसद दिलीप घोष मौजूद रहेंगे।
शाह करेंगे राम मंदिर के तर्ज पर बने पंडाल का उद्घाटन
बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा का चुनाव है और इस दुर्गा पूजा में लोकसभा चुनाव का भी असर दिख रहा है। बीजेपी नेता सजल घोष द्वारा संतोष मित्रा स्क्वायर में अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया है। यह पूजा पंडाल निर्माणाधीन राम मंदिर की तरह ही दिखता है। रिपोर्ट अशोक झा