नए वर्ष में बस्ती मंडल को मिलेगा एंटी करप्शन थाना इंस्पेक्टर चतुर सिंह होगें प्रभारी
नए वर्ष में बस्ती मंडल को मिलेगा एंटी करप्शन थाना इंस्पेक्टर चतुर सिंह होगें प्रभारी
उप्र बस्ती में मंडल में घूसखोरों की निगरानी करने के लिए नए वर्ष में एंटी करप्शन थाना बस्ती मंडल को मिलेगा । पुलिस लाइन में भष्ट्राचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश थाना एंटी करप्शन का भवन बनकर तैयार हो गया है।जिसमे इंस्पेक्टर नियुक्त हो गए है। यहां फर्नीचर, कम्प्यूटर समेत अन्य संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही थाना जल्द ही सक्रिय हो जाएगा। अभी गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम के जिम्मे ही बस्ती मंडल है। लेकिन जल्द ही बस्ती मंडल पर बने एंटी करप्शन थाना शुरू होने से यहीं की टीम बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर की सूचनाओं पर कार्रवाई कर सकेगी। एंटी करप्शन थाना का भवन पुलिस लाइन में बनाया गया है। थाना अलॉट होने के साथ ही यहां पर इंस्पेक्टर चतुर सिंह को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ तीन अन्य स्टॉफ नियुक्ति किए गए हैं। इनमें दो पुरुष सिपाही और एक महिला सिपाही शामिल हैं। भवन निर्माण के साथ ही अब यहां पर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।