मां की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाला बेटा ही निकला मां का हत्यारोपी

मां की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने वाला बेटा ही निकला मां का हत्यारोपी

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कठिनौली गांव में 31 अगस्त को 60 वर्षीय राधिका पत्नी स्व. जनार्दन प्रसाद खेत में धान की निराई करने गई थीं। जब देर तक वह वापस नहीं आई तो उनका बेटा गुड्डु उन्हें ढूंढने निकला। सबसे पहले वह अपने खेत में गया, जहां अपनी मां को खून से लतपथ पड़ा देख वह घबरा गया। उसकी मां का दोनों हाथ उसकी ही साड़ी से बांधा गया था। परिवार व गांव के लोग राधिका देवी को निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका राधिका देवी के बेटे अशोक कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी मां बुधवार की देर शाम धान के खेत में निराई करने गई थीं। आरोप है कि तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे अनिल कुमार निवासी मड़वानगर व उसके एक अन्य साथी ने धारदार हथियार से मां के गले, पीठ व सिर पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच करके मंगलवार को अनावरण करते हुए हत्यारोपी रााधिका के बेटे अशोक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के इस प्रकरण की छानबीन के लिए वाल्टरगंज थानेदार योगेश प्रताप सिंह और स्वाट प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह व उनकी टीम को लगाया गया था। दोनों टीमों की तफ्तीश में पाया गया कि घटना को लेकर मृतका के बेटे अशोक के स्तर से नामजद किए गए अनिल को गिरफ्तार करने का बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने अनिल के बारे में छानबीन की तो पता चला कि घटना के दिन अनिल एक ढाबे पर मौजूद था। वह कठिनौली गांव की तरफ गया ही नहीं। पुलिस के मुताबिक अशोक का भाई की पत्नी से अवैध संबंध है। जिसे लेकर अशोक की मां यानी मृतका राधिका विरोध करती थी। जिसके कारण अशोक ने अपनी को रास्ते से हटाने के लिए खेत में जाकर हत्या कर दिया। उसने हत्या का सारा दोष अपने फुफेरे भाई अनिल पर मढ़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button