पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गरजे कर्मचारी

उप्र बस्ती जिले में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को जिले में शिक्षकों और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली निकाली। केडीसी से कंपनीबाग होते हुए कलेक्ट्रेट तक कर्मचारियों का रेला उमड़ पड़ा। रैली में हिस्सा लेने के लिए जिले भर तहसीलों व ब्लॉकों से बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी पहुंचे। हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे कर्मचारियों ने एकजुटता और अपनी ताकत का अहसास कराया।रैली शुरू होने से पहले केडीसी में आयोजित सभा का आयोजन किया गया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शंखनाद रैली की सफलता के लिए कर्मचारी और शिक्षक संगठन कई दिनों से तैयारी कर रहे थे। मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा और कार्यवाहक अध्यक्ष रामअधार पाल के नेतृत्व में रैली निकालकर कर्मचारियों ने अपनी ताकत दिखायी। इस दौरान कई बार जाम की समस्या भी पैदा हुई। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस भी साथ-साथ व्यवस्था सुचारु करने में जुटी रही। इस दौरान कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्र, पंचायती राज के अजय आर्य, अरूणेश पाल, ई. राजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, जिला मंत्री अमरनाथ गौतम, ई. अभिषेक सिंह, चकबंदी के योगेश कुमार, राजस्व निरीक्षक सुभाष चौबे, संग्रह अमीन राकेश श्रीवास्तव, दीवानी न्यायालय के अशोक सिंह, व्यापार कर के सरोज मिश्र, आरटीओ के सभाजीत पाल, विकास भवन के ओम प्रकाश, सिंचाई विभाग के अशोक सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के चन्द्रिका सिंह, लोक निर्माण के बृजेश श्रीवास्तव, कृषि के अमन प्रताप सिंह, लेखपाल संघ के राम सुमेर, स्टेनाग्राफर के डीएन वर्मा व उनके संगठन के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button