अमृत योजना में चयनित रेलवे स्टेशन स्वामी नारायण छपिया का डीआरएम ने किया निरीक्षण 

भगवान घनश्याम छपिया धाम मन्दिर से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्टेशन 

गोंडा। अमृत योजना के तहत चयनित प्रखंड का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन स्वामीनारायण छपिया का गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने सघन निरीक्षक किया।स्टेशन पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त किया। परिसर में साफ सफाई और सही ढंग से रखरखाव का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे रेलवे परिसर ओवरब्रिज साफ सफाई सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वामीनारायण छपिया स्टेशन को अपग्रेड करने का निर्देश विभाग को दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे स्टेशन के कार्यालय, बुकिंग हाल, रेलवे परिसर, शौचालय का निरीक्षण किया। स्टेशन अधीक्षक बीके मिश्रा से पूछने पर उन्होंने  बताया की प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पेयजल की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शौचालय भी नहीं है। पानी की समस्या से शौचालय भी साफ़ सुथरा नही रहता है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया की रेलवे स्टेशन से मात्र डेढ़  किलोमीटर दूरी पर स्वामी नारायण छपिया मंदिर स्थिति है। लेकिन यात्रियों के रुकने की सुविधा नहीं है।

जबकि प्रतिदिन अन्य प्रांतों से आने वाले श्रद्धालु इसी प्लेटफॉर्म पर उतरकर मंदिर की यात्रा करते हैं। निरीक्षण में वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रथम विनीत कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता बस्ती हीरामन प्रसाद, अभियंता सुमित वत्स, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनकापुर उदय राज, उपनिरीक्षक भीम सिंह सहित रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी व सुरक्षा बल शामिल रहे।

Back to top button