तस्करी के सोना सहित दो तस्कर को डीआरआई ने दबोचा

तस्करी के सोना सहित दो तस्कर को डीआरआई ने दबोचा
सिलीगुड़ी: केंद्रीय राजस्व खुफिया ब्यूरो की सिलीगुड़ी शाखा के अधिकारियों ने त्रिपुरा के रास्ते राजस्थान में तस्करी करने से पहले भारी मात्रा में सोने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी राजस्थान के जलतरंगा पल्ली के रहने वाले अंकित टाक और कमलेश घांची हैं। आरोपियों के पास से सोना बरामद कर लिया गया है। जिसका कुल वजन 1 किलो 768 ग्राम है। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 1 करोड़ 7 लाख रुपये है। कथित तौर पर, सोना त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोनामुरा के माध्यम से लाया गया था। इसे राजस्थान में तस्करी कर लेकर जाना था। इसकी पूर्व सूचना मिलने के बाद डीआरआई की एक टीम को एनजेपी स्टेशन पर जाल बिछाना था। रात एनजेपी स्टेशन पहुंचते ही जासूस राष्ट्रक्रांति एक्सप्रेस में सवार हो गए। उन्होंने ट्रेन से संदिग्ध अंकित और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। डीआरआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सोने की तस्करी की बात कबूल कर ली है। इसके तुरंत बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई सूत्रों के मुताबिक जब्त किया गया सोना विदेशी है। जासूसों को संदेह है कि इसे स्वीडन से तस्करी कर लाया गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों को गुरुवार को अदालत ले जाया गया। तस्करी में और कौन शामिल है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित दोनों को कोर्ट से जमानत नहीं देकर जेल भेज दिया गया।रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button