बांदा मे चलते-चलते अचानक रोडवेज बस बन गयी आग का गोला
खिडकियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

बांदा से बबेरु जा रही राज्य परिवहन निगम की बस मे शनिवार को देर शाम अचानक आग लग गई। कुछ ही देर मे बस आग का गोला बन गयी। यह देखकर चालक,परिचालक, और बस मे सवार यात्रियों मे हडकंप मच गया। जान बचाने के लिये यात्रियों ने बस की खिडकियों के शीशे तोड डाले। खिडकियों से कूद -कूद कर सबने अपनी जान बचाई। इस आपाधापी मे करीब 15 यात्री मामूली तौर पर घायल हो गये।
यात्रियों ने बताया कि बांदा से बबेरु जा रही बांदा डिपो की यह रोडवेज बस जैसे ही जौरही गांव के पास पहुंची, इंजन से तेज धुआं उठने लगा। कुछ ही देर मे बस धू-धू कर जलने लगी। यह देखकर बस मे सवार यात्रियों मे हडकंप मच गया। कुछ लोग बस का दरवाजा खोलकर बाहर भागे। कुछ लोग खिडकियों के शीशे तोडकर बस से छलांग लगा गये।
यात्रियों के मुताबिक बस मे करीब 35 यात्री सवार थे। बताते हैं कि शार्ट सर्किट से इंजन मे आग लग गयी। पहले धुआं उठा। फिर बस आग का गोला बन गयी। चालक और परिचालक ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी ने आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि जिले के अंदर विभिन्न मार्गों मे ठोंक-पीट कर चलाई जाने वाली खटारा बसें लगा दी गयी हैं। जिसकी वजह से ऐसी घटनायें घटित होती रहती हैं।
अशोक निगम बांदा
11. 12. 2022