दिव्यांग युवक को घायल कर झाड़ियों में फेंका हुई मौत

दिव्यांग युवक को घायल कर झाड़ियों में फेंका हुई मौत

उप्र बस्ती जिले में पैकोलिया थानाक्षेत्र के करनपुर सेंगर गांव निवासी 25 वर्षीय दिव्यांग युवक को धारदार हथियार से घायल कर झाड़ियों में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंचे उसके पिता उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी, सीओ हर्रैया के अलावा फोरेंसिक टीम ने थानाध्यक्ष पैकोलिया व प्रभारी निरीक्षक गौर के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं है।

इसी थानाक्षेत्र के इटवा कुनगाई स्थित जनता इंटर कालेज के गेट के पास स्थित झाड़ी में सोमवार को सुबह एक युवक को लोगों ने लहूलुहान हालत में देखा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में उसकी पहचान सुनील कुमार निषाद पुत्र शिवदीन उर्फ सैदू निवासी करनपुर सेंगर के रूप में हुई। सूचना मिलते ही उसके पिता सैदू मौके पर पहुंचे और अपने साथ घर ले गए। वहां से परिवार व गांव के लोगों के साथ सुनील को लेकर सीएचसी गौर पहुंचे,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शिवदीन ने बताया कि रविवार की देर शाम सात बजे महेश तिवारी निवासी सलहदीपुर थाना पैकोलिया उनके बेटे सुनील को बुलाकर अपने साथ मेरे घर से ले गये थे। सुनील कुमार छह भाईयों में तीसरे नंबर पर थे। वह बाएं पैर से दिव्यांग थे और बैसाखी के सहारे चलते थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक सुनील के सिर के पीछे तीन,पेट में एक व चेहरे पर एक जगह चाकू जैसे किसी धारदार हथियार से वार का निशान है। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर महेश तिवारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों को एकत्र कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button