लखनऊ-वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेलखंड पर 28 घंटे बाद बहाल हुआ रेल यातायात
यूपी के सुल्तानपुर जिले में दो मालगाड़ियों कीटक्कर के बाद प्रभावित रेल मार्ग शुक्रवार को चालू हो गया। 28 घंटे बाद लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेलखंड पर शुरू हुआ अप और डाउन रूट पर यात्री गाड़ियों का संचालन। रात भर चले विशेष अभियान के बाद ट्रैक से हटाए गए मालगाड़ी के पलटे डिब्बे। लखनऊ से आए मंडल अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रैक दुरुस्त कर शुरू किया गया माल एवं यात्री गाड़ियों का संचालन। सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट आमने-सामने हुई थी माल गाड़ियों की टक्कर 8 डिब्बे पटरी से थे उतरे। उच्च स्तरीय टीम ने शुरू की मामले की तकनीकी जांच। स्टेशन अधीक्षक ने की रेल संचालन बहाल होने की पुष्टि।